• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook, facebook users, warnings
Written By

यूजर्स को फेसबुक ने दी यह चेतावनी...

यूजर्स को फेसबुक ने दी यह चेतावनी... - Facebook, facebook users, warnings
फेसबुक ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि उनका डाटा फिर से लीक हो सकता है। फेसबुक ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसमें उसने भविष्य में भी डाटा लीक जैसी घटनाओं के लिए निवेशकों और यूजर्स को सचेत किया है।


फेसबुक ने कहा कि इस तरह के मामले कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं कंपनी ने इस रिपोर्ट में कैंब्रिज एनालिटिका का नाम नहीं लिया है। फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा है कि डाटा की सुरक्षा के लिए कंपनी हरसंभव कदम उठा रही है। साथ ही कंटेंट रिव्यू के लिए भी बड़ी रकम खर्च कर रही है। इससे डाटा का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सके।

फेसबुक ने यह भी कहा है कि कंपनी अपनी ओर से हर तरह से प्रयास कर रही है लेकिन मीडिया और थर्ड पार्टी की ओर से इस तरह की गतिविधियां सामने आ रही हैं। फेसबुक ने यूजर्स और निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह के मामले भविष्य में भी सामने आ सकते हैं। इसमें कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ डाटा का गलत इस्तेमाल चुनावी कैंपेन, अनचाहे विज्ञापन और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए किया जाता है।

कंपनी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यूजर्स का फेसबुक पर से भरोसा और कम हो सकता है। इसका सीधा असर कंपनी की ब्रांड इमेज और बिजनेस पर पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि ऐसे मामलों के कारण उसकी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसमें पेनल्टी के कारण कंपनी को आर्थिक नुकसान भी उठाना होगा। साथ ही कंपनी का समय भी खर्च होगा। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
चीनी अखबारों में मोदी-शी का 'ऐतिहासिक' सम्मेलन