खबरों के अनुसार, नॉरडेल्टा में पिछले कुछ दिनों से ये चूहे खुलेआम शहर में घूम रहे हैं। लोगों के बगीचों को गंदा कर रहे हैं। इनकी वजह से सड़कों पर हादसे हो रहे हैं।
यहां तक कि ये पालतू जानवरों से भी संघर्ष कर रहे हैं। इन चूहों का आकार 4 फुट तक बड़ा हो सकता है, जबकि इनका वजन 79 किलोग्राम तक जा सकता है।
ये चूहे फूलों और फलों को खराब कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये पालतू कुत्तों और बिल्लियों पर भी हमला कर रहे हैं। दुनिया के इन सबसे बड़े चूहों को कैपीबरास (Capybaras) कहा जाता है।