गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rats emptied 12 bottles of liquor kept in the shop
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जुलाई 2021 (22:39 IST)

तमिलनाडु : दुकान में रखी शराब की 12 बोतलें को खाली कर गए चूहे

तमिलनाडु : दुकान में रखी शराब की 12 बोतलें को खाली कर गए चूहे - Rats emptied 12 bottles of liquor kept in the shop
उधगमंडलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के गुडालुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सरकारी दुकान में रखी शराब की 12 बोतलों को चूहों ने खाली कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह मामला सोमवार को उस समय सामने आया जब तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के कर्मचारियों ने कदमपुझा इलाके में लॉकडाउन के समय से ही बंद पड़ी शराब की दुकान को खोला। दुकान के कर्मचारियों ने देखा कि शराब की 12 बोतलों के ढक्कन खुले हुए हैं और बोतलें पूरी तरह से खाली हो चुकी हैं। बोतलों पर चूहों के काटने के निशान मौजूद हैं।

इस घटना की जानकारी मिलने पर टीएएसएमएसी के अधिकारियों ने जांच की, जिसमें पता चला कि दुकान में मौजूद चूहों ने यह कारनामा किया है। शराब की बोतलों की कीमत करीब 1500 रुपए बताई जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विद्रोही समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ तेज किए हमले