कश्मीर पर अलकायदा का नया प्लान, निशाने पर बड़े शहर
कुख्यात आतंकवादी संगठन अलकायदा ने एक वीडियो में भारत के बड़े शहरों में हमले की बात कही है, ताकि कश्मीर में मौजूद सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाया जा सके।
आतंकी संगठन अलकायदा के इस वीडियो में संगठन के सेकंड-इन-कमांड उसामा महमूद ने कश्मीर को जीतने के लिए भारतीय शहरों पर युद्ध छेड़ने की बात कही है। वीडियो में आतंकी कमांडर उसामा कहता नजर आ रहा है कि कश्मीर पर पकड़ बनाए रखने के लिए भारत 6 लाख सैनिकों का इस्तेमाल कर रहा है।
वीडियो में आतंकी कमांडर उसामा अपने नापाक इरादे जाहिर करते हुए कह रहा है कि यदि कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में हमला किया जाता है, तो इससे भारत का ध्यान भटक जाएगा। कुछ इसी तरह का एक वीडियो मंगलवार को ही एक और आतंकी संगठन अल करार ने भी रिलीज कर उसे आईएसआईएस से जुड़े होने की बात कही है।
अपने इस वीडियो के जरिए आतंकी महमूद ने उपमहाद्वीप के मुस्लिमों से कश्मीरियों को समर्थन करने की बात कही है। उसका कहना है इस तरह भारत की कश्मीर पर से पकड़ ढीली हो जाएगी। आतंकी महमूद का कहना है कि अब जिहादी आंदोलन को मजबूत बनाने का वक्त आ चुका है। अलकायदा से जुड़े अंसार गजवा तूल-हिंद नामक कश्मीरी संगठन ने भारत के मुसलमानों को जेहाद में शामिल होने की अपील की थी। उसने दावा किया था कि हिंदू लोग सभी मुस्लिमों को भारत से निकालना चाहते हैं।
आतंकी संगठन की ओर से एक ऑनलाइन संदेश में सभी भारतीय मुस्लिमों को जेहाद के लिए उकसाते हुए कहा गया है कि सभी मुस्लिमों को जेहाद के लिए अपना घर छोड़ने को तैयार रहना है, क्योंकि हमारे दुश्मन जंग की तैयारी कर रहे हैं। अलकायदा से जुड़ा ये नया ग्रुप हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के कैडरों ने इसी साल बनाया है।
इतना ही नहीं अंसार गजवा तूल-हिंद ने अपने एक संदेश के जरिए भारत की लोकतांत्रिक नीतियों की आलोचना की और मुस्लिमों को कांग्रेस, भाजपा, समाजवादी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कडगम, तृणमूल कांग्रेस और बसपा से सतर्क रहने की सलाह दी है।