• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorism, Terrorist, Egypt, hanging
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (19:33 IST)

मिस्र में 15 आतंकियों को फांसी पर लटकाया

मिस्र में 15 आतंकियों को फांसी पर लटकाया - Terrorism, Terrorist, Egypt, hanging
काहिरा। मिस्र ने सिनाई प्रायद्वीप में सुरक्षाबलों पर हमलों के दोषी 15 आतंकवादियों को फांसी दे दी है। उन्हें सैनिकों की हत्या, घात लगाकर हत्या करने और सैन्य वाहनों को नष्ट करने का दोषी करार दिया गया था।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में सिनाई प्रांत में हुए हमलों के दोषियों को देश के उत्तर स्थित दो जेलों में फांसी की सजा दी गई, जहां उन्हें कैद करके रखा गया था। उन्हें सैनिकों की हत्या, घात लगाकर हत्या करने और सैन्य वाहनों को नष्ट करने का दोषी करार दिया गया था।
 
मिस्र में 2015 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों को फांसी दी गई है। गौरतलब है कि सिनाई पिछले कुछ वर्षों से आतंकवाद से प्रभावित रहा है। इस दौरान इस्लामिक स्टेट समेत कई जिहादी समूहों ने सेना, पुलिस और न्यायाधीशों को निशाना बनाया है।
 
पिछले सप्ताह आईएस ने एंटी टैंक मिसाइल से हमला करके एक हेलीकॉप्टर को उड़ा दिया था, जिससे सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इससे पहले नवंबर में एक मस्जिद पर बम और बंदूकों से हुए हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी ने सेना को सिनाई में स्थिति पर नियंत्रण के लिए तीन माह का समय और जरूरत पड़ने पर क्रूर हमले करने के निर्देश दिए। (वार्ता)