गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sound of another war, Iran may attack Israel
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (14:29 IST)

एक और जंग की आहट, इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान

अमेरिका ने किया इजराइल का समर्थन, 2 विध्वंसक पोत भेजे

iran israel tension
Iran Israel tension News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है, इसी बीच ईरान और इजराइल के बीच जंग की आहट ने पूरी दुनिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को मदद देने की बात कही है। वहीं, इजराइल की ओर से कहा गया है कि यदि ईरान हमला करता है तो इजराइल भी जवाबी कार्रवाई करेगा। 
 
अमेरिका ने किया इसराइल का समर्थन : खुफिया सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि ईरान रविवार (14 अप्रैल) तक ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो दुनिया में एक और जंग छिड़ सकती है। रूस और यूक्रेन पहले ही जंग में उलझे हुए हैं।
इसराइल की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को समर्थन देने की बात कही है। अमेरिका ने इजराइल और अमेरिकी बलों की मदद के लिए अतिरिक्त सैन्य सामग्री भेजी है। इसके साथ ही 2 नौसैनिक विध्वंसक पोतों को भी भेजा गया है।
 
भारत ने जारी की एडवाइजरी : भारत, फ्रांस, रूस, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने अपने नागिरकों से मिडिल ईस्ट के इन दोनों ही देशों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करें। इस बीच, यह भी खबर है कि एयर इंडिया ईरान के एयर स्पेस से गुजरना बंद कर दिया है। 
क्यों बने ऐसे हालात : उल्लेखनीय है कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर एनेक्सी पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईरान के 3 जनरलों समेत 7 अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने बदला लेने की कसम खाई थी। 
 
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल को सजा जरूर मिलनी चाहिए और उसे मिलेगी भी। खुमैनी ना कहा कि हमारे दूतावास पर हमला किया, इसका मतलब है कि उन्होंने हमारे इलाके पर हमला किया है। उनके एक सलाहकार ने कहा कि इजराइली दूतावास ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
सिडनी के मॉल में चाकूबाजी, संदिग्ध समेेत 6 की मौत