शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack in sydney mall
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (15:06 IST)

सिडनी के मॉल में चाकूबाजी, संदिग्ध समेेत 6 की मौत

sydney attack
Sydney news in hindi : ऑस्ट्रेलिया के वेस्टफील्ड मॉल में शनिवार को चाकूबाजी और फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक घटना में एक संदिग्ध हमलावर समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। 
बताया जा रहा है कि यह घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर करीब 3.40 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमला करने की घटना में एक संदिग्ध समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस का कहना है कि सिडनी में एक संदिग्ध ने चाकू से हमला करने की वारदात को अकेले अंजाम दिया, अब कोई खतरा नहीं है। उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। 
 
स्थानीय लोगों के अनुसार, मॉल के अंदर से लगातार गोलियों की आवाज सुनी गई, इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने भागना शुरू कर दिया। इलाके को खाली करा लिया गया है।
 
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल पर एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की तस्वीरें वायरल हो गई। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
नोएडा प्राधिकरण की 236.80 करोड़ रुपए की भूमि अतिक्रमण मुक्त