गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. A car collided with the convoy of the US President
Written By
Last Modified: विलमिंगटन , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (19:59 IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, जो बाइडन के काफिले से टकराई कार

Joe Biden
Car collides with US President's convoy : अमेरिका के डेलावेयर के विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से एक कार टकरा गई। हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति के सीक्रेट सर्विस मैन ने कार को घेर लिया और बाइडेन एवं उनकी पत्‍नी को दूसरे वाहन में ले जाया गया। जो बाइडेन और उनकी पत्‍नी सुरक्षित हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

खबरों के अनुसार, अमेरिका के डेलावेयर के विलमिंगटन में रविवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से जुड़े वाहन से एक कार टकरा गई। ये दुर्घटना उस समय हुई, जब डेलावेयर में राष्ट्रपति बाइडेन अपने कैंपेन मुख्यालय से बाहर निकल रहे थे।

सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को तुरंत कार में बिठाया और उन्हें विलमिंगटन शहर की इमारत से दूर ले जाया गया। दुर्घटना के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के सीक्रेट सर्विस मैन ने कार को हथियारों के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया।

दुर्घटना के बाद राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्‍नी जिल सुरक्षित हैं। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सीक्रेट सर्विस ने दुर्घटना पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
लोकसभा-राज्यसभा से कुल 92 सांसद निलंबित, जानें किन लोगों पर गिरी गाज, किस पार्टी को ज्यादा नुकसान