• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sex exploitation in Music festiwal
Written By
Last Modified: हेलसिंकी , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (13:58 IST)

संगीत महोत्सव में यौन उत्पीड़न

sex exploitation
हेलसिंकी। स्वीडन पुलिस का कहना है कि उसे सप्ताहांत में दक्षिणी स्वीडन में एक संगीत महोत्सव के दौरान लड़कियों और युवा महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की 27 शिकायतें मिलीं।
 
कार्लस्टैड पुलिस अधिकारी इवा हॉगफेल्ड्ट ने कहा कि वो मध्य शहर में एक कंसर्ट में शुक्रवार और शनिवार को हुए कथित हमले के सिलसिले में सात पुरुष अपराधियों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन संदिग्धों के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया।
 
हॉगफेल्ड्ट ने कहा कि हमलों में कथित तौर पर जबर्दस्ती छूने और अन्य यौन कदाचार के मामले शामिल हैं। बलात्कार की किसी भी घटना की शिकायत नहीं मिली है। इस सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अहलूवालिया : दिल की बात कहने के लिए मशहूर