• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Saudi Arabia executes 81 for terrorism, other offences
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 मार्च 2022 (21:00 IST)

UAE में 1 दिन में 81 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे अपराधी

UAE में 1 दिन में 81 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे अपराधी - Saudi Arabia executes 81 for terrorism, other offences
दुबई। सऊदी अरब ने 1 दिन में आतंकी अपराधों के लिए 81 लोगों को मौत की सजा दी। सभी को 'कई जघन्य अपराध करने का दोषी पाया गया'। इनमें इस्लामिक स्टेट समूह अल-कायदा, यमन के हूती विद्रोही बलों या 'अन्य आतंकवादी संगठनों' से जुड़े अपराधी शामिल थे।
 
AFP न्यूज एजेंसी ने बताया कि सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि उसने 1 दिन में 81 लोगों को आतंकवाद से संबंधित विभिन्न अपराधों में मौत की सजा दी है, जो पिछले साल पूरे राज्य में फांसी की कुल संख्या से अधिक है। 
 
आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने बताया कि सभी को "कई जघन्य अपराध करने का दोषी पाया गया। उन्होंने कहा कि उनमें इस्लामिक स्टेट समूह या अल-कायदा, यमन के हूती विद्रोही बलों या 'अन्य आतंकवादी संगठनों' से जुड़े अपराधी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
रूसी सेना ने यूक्रेन के 3491 सैन्य ठिकानों को किया तबाह