मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. In Uttar Pradesh, in the fourth phase, 27 percent of the candidates have a criminal record
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (23:26 IST)

UP में चौथे चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि के, एडीआर ने जारी की रिपोर्ट

UP में चौथे चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि के, एडीआर ने जारी की रिपोर्ट - In Uttar Pradesh, in the fourth phase, 27 percent of the candidates have a criminal record
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर चुनाव लड़ रहे 27 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 37 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच द्वारा विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मैदान में उतरे 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 621 में से 167 (27%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं और इनमें से 129 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कांग्रेस ने 58 में से 31 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने 57 में से 30, बसपा ने 59 में से 26, भाजपा ने 57 में से 23 और आम आदमी पार्टी ने 45 में से 11 ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इनमें से पांच उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। वहीं 14 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास के आरोप में खुद पर मुकदमा दर्ज होना बताया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे चरण में 621 में से 231 (37%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 57 में से सबसे ज्यादा 50 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसके अलावा सपा के 57 में से 48, बसपा के 59 में से 44 और कांग्रेस के 58 में से 28 उम्मीदवार करोड़पति हैं।प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 91 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैंI(भाषा)
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Election : मतदान खत्म होते ही भीतरघात के लगने लगे आरोप, भाजपा हुई सख्त...