मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Akhilesh Yadav targets BJP
Last Modified: बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (20:40 IST)

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- गर्मी निकालने वाले पड़ गए ठंडे, किसानों व नौजवानों की बनने जा रही है सरकार...

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- गर्मी निकालने वाले पड़ गए ठंडे, किसानों व नौजवानों की बनने जा रही है सरकार... - Akhilesh Yadav targets BJP
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कानपुर देहात के अकबरपुर माती में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं और गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई। साइकल इस बार सबसे आगे चल रही है। पहले दो चरणों की हवा सपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों व नौजवानों की सरकार बनने जा रही है।

युवाओं के 5 साल इंतजार में कट गए : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार किसानों व नौजवानों बनवाने जा रहे हैं। भाजपा ने जितने भी वादे किए थे सभी झूठे निकले और भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला।

समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति भारत से बैंकों का पैसा लेकर भाग गए, वे कहां के थे? अभी एक और उद्योगपति बैंक से पैसा लेकर भागा है वह कहां का है? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म करेंगे।
Koo App
आदरणीय अखिलेश यादव जी का बड़ा बयान ”जिस मंत्री पुत्र ने गाड़ी से #किसानों को कुचला था उसे जमानत मिल गई, जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वो नहीं हुई। सरकार बनने वाली है ऐसी पैरवी होगी कि जिसने किसानों की जान ली वो तो #जेल जाएंगे ही उनके पालने-पोसने वालों को भी जेल भेजने का काम होगा” जय #अखिलेश तय अखिलेश
 
- Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) 16 Feb 2022

महंगाई पर होगा वार : अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले महंगाई पर वार होगा। समाजवादी सरकार बनने पर गरीब वृद्धों, जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को 18 हजार रुपए प्रतिवर्ष पेंशन मिलेगी। समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे।

कार्पस फंड बनाकर गन्ना किसानों को भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन फिर बहाल होगी। प्रत्येक फसल पर एमएसपी प्रदान की जाएगी। बिजली का बिल आने पर करंट लगता है इसलिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी।

केशव प्रसाद बोले- 10 पुश्तें थर-थर कांपेंगी : कानपुर देहात के रसूलाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूनम संखवार के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस जनसभा में आप सब का जोश व जुनून देखकर कह सकता हूं कि आने वाले 10 मार्च को भाजपा प्रचंड बहुमत से उत्तरप्रदेश में सरकार बन रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर मारपीट हमला करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने हमारी पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर हमला करवाया और 2 दिन पहले हमारी पार्टी की महिला सांसद के ऊपर भी हमला करवाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन 10 मार्च के बाद जब भाजपा की सरकार दोबारा उत्तर प्रदेश में आएगी तो समाजवादी पार्टी के गुंडे जिन्होंने हमला किया है उन पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी उनकी 10 पुश्तें थरथर कांपेंगी।

अखिलेश यादव कुछ नहीं देंगे : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के गुंडों को बता देना चाहता हूं कि यह अखिलेश यादव तुम्हें कुछ नहीं देंगे। अखिलेश यादव सोचते हैं कि भाजपा की विजय यात्रा को हमला करवा कर रोक लेंगे लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि अगर तुम्हारे पास दम होती तो तुम सरकार में थे 2014 में गुंडे भी तुम्हारे पास थे लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 73 सांसद जीत कर गए थे और कमल खिलने से नहीं रोक पाए थे। इस के साथ प्रधानमंत्री मोदीजी को भी प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाए थे।

2019 में बुआ-भतीजे भी एक हो गए तब भी कमल खिलने से नहीं रोक पाए। जब ये सब मिलकर नहीं रोक पाए तो क्या 2022 में रोक पाएंगे। मैं आपको बताने आया हूं कि गरीबों का मसीहा देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो वहीं अपराधियों के मन में खौफ का प्रतीक योगी आदित्यनाथ जी हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की गंगा को अब कोई नहीं रोक पाएगा।
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Election : पुरुषों के मुकाबले 5 फीसदी से ज्‍यादा महिलाओं ने किया मतदान