शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Akhilesh Yadav's Rampur tour postponed due to bad weather
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (15:53 IST)

अखिलेश का रामपुर दौरा स्थगित, अगली तारीख की घोषणा बाद में

अखिलेश का रामपुर दौरा स्थगित, अगली तारीख की घोषणा बाद में - Akhilesh Yadav's Rampur tour postponed due to bad weather
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर सदर सीट से पार्टी के उम्मीदवार आजम खां और स्वार सीट से प्रत्याशी उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के पक्ष में रामपुर जाकर प्रचार करने का कार्यक्रम बुधवार को 'खराब मौसम' के कारण स्थगित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अखिलेश का रामपुर में होने वाला कार्यक्रम 'खराब मौसम' के कारण स्थगित हो गया है, कार्यक्रम की अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

 
अखिलेश को बुधवार को रामपुर सदर सीट से पार्टी उम्मीदवार आजम खां और जिले की ही स्वार सीट से प्रत्याशी उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रामपुर जाना था। रामपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आगामी 14 फरवरी को मतदान होगा।
 
रामपुर से सपा सांसद आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे इस वक्त जेल में हैं। सपा ने उन्हें रामपुर सदर से अपना उम्मीदवार बनाया है। उच्चतम न्यायालय ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने की आजम की अर्जी पर विचार करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरिम जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ा हादसा टला, मथुरा में रोड शो के दौरान बाल-बाल बचीं प्रियंका गांधी