मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
  4. More than 5 percent women voted in Uttarakhand as compared to men
Last Updated : बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (23:49 IST)

Uttarakhand Election : पुरुषों के मुकाबले 5 फीसदी से ज्‍यादा महिलाओं ने किया मतदान

Uttarakhand Election : पुरुषों के मुकाबले 5 फीसदी से ज्‍यादा महिलाओं ने किया मतदान - More than 5 percent women voted in Uttarakhand as compared to men
देहरादून। निर्वाचन आयोग से मिले फाइनल आंकड़ों के मुताबिक उत्‍तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों में महिलाओं का मतदान 67.20 फीसदी व पुरुषों का 62.20 फीसदी रहा। इससे स्पष्ट है कि महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा राज्य में 5 फीसदी अधिक मतदान किया।

उत्‍तराखंड की 70 सीटों के लिए 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ। दुर्गम इलाकों से पोलिंग पार्टी के मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद बुधवार की रात तक मतदान के वास्तविक प्रतिशत का आकलन किया गया।14 फरवरी को  मतदान की देर रात तक निर्वाचन कार्यालय ने 65.21 प्रतिशत मतदान की बात कही थी।

2017 के विधानसभा चुनाव में 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के अब तक हुए मतदान प्रतिशत पर दृष्टिपात करें तो साल 2002 में 54.34 फीसदी, साल 2007 में 63.10 फीसदी, साल 2012 में 66.85 फीसदी, साल 2017 में 65.64 फीसदी मतदान हुआ था।

इन आंकड़ों से पता लगता है कि 6 विधानसभाओं में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, जबकि 17 विधानसभाओं में 70 से 80 प्रतिशत मतदान हुआ, 17 विधानसभाओं में 60 से 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ, 22 विधानसभाओं में मतदान 50 से 60 प्रतिशत और 4 विधानसभाओं में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें
PM मोदी बोले- UP में BJP सरकार होने का मतलब 'गुंडाराज' पर नियंत्रण...