गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian Emergencies Minister Dies in Arctic Drills
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:00 IST)

कैमरामैन को बचाने में रूस के आपातकालीन मंत्री की दर्दनाक मौत

कैमरामैन को बचाने में रूस के आपातकालीन मंत्री की दर्दनाक मौत - Russian Emergencies Minister Dies in Arctic Drills
रूस के आपातकालीन मंत्री येवगिनी जिनिचेव (Yevgeny Zinichev) की अभ्यास के समय एक व्यक्ति की जान बचाने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। रूसी मंत्री आर्कटिक में एक रणनीतिक अभ्यास के दौरान हिस्सा ले रहे थे। 
 
रूस की न्यूज़ एजेंसी ने बुधवार को मंत्रालय का हवाला देते हुए खबर दी है कि "आर्कटिक में आपात स्थिति से बचाते वक्त अंतर्विभागीय अभ्यास (Interdepartmental Exercises) के दौरान ज़िनिचेव की दुखद मृत्यु हो गई।
उन्होंने आखिरी वक्त तक अपने कर्तव्यों का पालन किया। खबरों के मुताबिक रूसी सरकार द्वारा संचालित आरटी समाचार प्रसारक की मुख्य संपादक मार्गरीटा सिमोनियन ने कहा कि ज़िनिचेव की मौत एक कैमरामैन को बचाने के दौरान हुई, जो फिसल कर पानी में गिर गया था।