गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rupert Murdoch to marry for the 5th time at the age of 92
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2023 (09:46 IST)

रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में करेंगे 5वीं बार शादी

रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में करेंगे 5वीं बार शादी - Rupert Murdoch to marry for the 5th time at the age of 92
न्यूयॉर्क। मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने सोमवार को घोषणा की कि वे 92 साल की उम्र में 5वीं शादी करने वाले हैं। अरबपति कारोबारी ने 66 वर्षीय पूर्व पुलिसकर्मी एन. लेस्ली स्मिथ से अपनी सगाई की घोषणा की। वे सितंबर में कैलिफोर्निया में अपने बागान में एक कार्यक्रम में मिले थे। मर्डोक ने कहा कि उन्होंने 'सेंट पैट्रिक्स डे' पर स्मिथ को 'प्रपोज' किया था।
 
मर्डोक ने अपने प्रकाशन संस्थानों में से एक 'न्यूयॉर्क पोस्ट' को बताया कि मैं अब प्यार से डरता था लेकिन मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा। यह बेहतर होगा। मैं खुश हूं। वे पिछले साल चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे। उनकी शादी गर्मियों में होगी। मर्डोक ने पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीनी मूल की उद्यमी वेंडी डेंग से शादी की थी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta