1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. मंगल देव
  4. Mangal grah mandir stamp post office envelope
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (07:02 IST)

डाक विभाग ने मंगल ग्रह मंदिर और संस्थान के लोगो को छापा एनवेलप पर

Shri Mangal Dev Graha Mandir Amalner: महाराष्ट्र के जलगांव के पास अमलनेर में श्री मंगल ग्रह देवता का एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर मंगलवार को लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें यहां आने पर सुरक्षा, शांति एवं प्रसन्नता का अनुभव हो इसलिए यहां पर त्रिसूत्री व्यवस्था का पालन किया जाता है, जिसके चलते मंदिर संस्थान को चार ISO सर्टिफिकेट मिले हैं। इसी के साथ संस्थान के मंदिर और लोगो को डाक विभाग ने अपने एनवेलप पर छापा है।
मंगल ग्रह संस्थान के सह-सचिव दिलीप बहिरम ने बताया कि नासिक के कालाराम मंदिर के लोगो का डाक विभाग द्वारा एक डाक टिकट जारी किया गया है जबकि अमलनेर के मंगल ग्रह मंदिर और उसके लोगो वाला डाक विभाग द्वारा एक लिफाफा जारी किया है। इसी के साथ ही साफ स्वच्छता, उत्तम प्रशासन, महाप्रसाद और पर्यावरण के लिए 4 आईएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं, जबकि अनुरान गांव को गोद लेने के चलते पानी फाउंडेशन द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अमलनेर स्थित इस मंदिर में प्रति मंगलवार को हजारों लोग मंगल दोष शांति के लिए अभिषेक कराने आते हैं। यहां पर पांच तरह का अभिषेक होता है। पंचामृत अभिषेक, अभिषेक, स्पेशल अभिषेक, हवनात्मक अभिषेक और भोमयाज्ञ अभिषेक। सभी का अलग-अलग महत्व है।
ये भी पढ़ें
चैत्र नवरात्रि 2023 पर कैसे करें देवी माता की चौकी स्थापना, पढ़ें सबसे सरल पूजा विधि...