सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. world book of records london to issue special stamp and cover on bappi lahiri
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2022 (13:08 IST)

बप्पी लहरी के जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने की डाक टिकट और कवर की घोषणा

बप्पी लहरी के जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने की डाक टिकट और कवर की घोषणा | world book of records london to issue special stamp and cover on bappi lahiri
ग्लोबल म्यूजिक आइकॉन दिवंगत बप्पी लहरी के जन्मदिन 27 नवंबर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन (डब्ल्यूबीआर) ने डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार को जल्द ही बप्पी लहरी की एक विशेष कवर और डाक टिकट जारी करने की खुशखबरी वाला एक पत्र दिया। 

 
बैरिस्टर संतोष शुक्ला, (सीईओ, डब्ल्यूबीआर) की ओर से संगीत निर्देशक उस्मान खान (अध्यक्ष, मुंबई डब्ल्यूबीआर) द्वारा लहरी परिवार- चित्रानी लहरी, रेमा लहरी बंसल, स्वास्तिक बंसल और गोविंद बंसल को डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर की उपस्थिति में ये खबर दी गई। लहरी परिवार के लिए यह एक बहुत ही संवेदनशील क्षण था। 
 
रेमा लहरी ने कहा, मेरे पिता मेरे गुरु, मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक, मेरी ताकत थे। वह बहुत जल्दी चले गए। यह सब बहुत अचानक हुआ। हम अब भी अपने बीच उनकी उपस्थिति महसूस करते हैं।
 
बप्पी लहरी के पोते स्वस्तिक बंसल उर्फ रेगो बी ने कहा, मुझे दादाजी की याद आती है और अब मुझे विरासत को आगे बढ़ाना है और उन्हें गौरवान्वित करना है। मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद चाहिए।
 
भावुक लहरी परिवार ने बप्पी दा के जन्मदिन पर केक काटा और बप्पी दा की हमेशा मुस्कुराती तस्वीर की कामना की।  उस्मान खान ने व्यक्त किया कि डब्ल्यूबीआर बप्पी लहरी डाक टिकट और कवर का जश्न मनाने के लिए एक समारोह की मेजबानी करेगा क्योंकि दिवंगत दिग्गज संगीतकार के लिए जीवन हमेशा एक उत्सव था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल दूसरे वीकेंड पर भी जारी, जानिए अब तक के कलेक्शन