बड़े अच्छे लगते हैं 2 : पीहू की स्किट तैयार करने में उसकी मदद करेंगे राम
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम (नकुल मेहता) और पीहू (आरोही कुमावत) की कहानी है। शो में दर्शकों ने देखा कि वक्त के साथ #राया (राम और प्रिया) की जिंदगियों में बहुत-से उतार-चढ़ाव आए हैं।
इस बार प्रिया ने लवली सिंह के अवतार में आकर सभी को चौंका दिया है, जहां वो राम की नई पीए बनकर सामने आई हैं। दूसरी ओर, नंदिनी (शुभावी चोकसी) राम की स्थिति का फायदा उठाने और प्रिया को राम से दूर रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि लवली नौकरी से इस्तीफा दे देगी और आदि, जो प्रिया की सच्चाई जानता है, राम से कहेगा कि वो लवली को वापस नौकरी पर आने के लिए मनाए। हालांकि राम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है और वो अपनी यादों से प्रिया और पीहू को भुला चुका है, लेकिन फिर भी जब उन दोनों का एक दूसरे से सामना होता है, तो राम के मन में कुछ एहसास जागते हैं।
जब वो लवली के घर जाता है, तो वो वहां पीहू को देखता है और उसे इस बात की फिक्र होने लगती है कि पीहू घर में अकेली है। वो पीहू के साथ कुछ वक्त बिताता है और फिर उसे पीहू के स्किट कॉम्पिटिशन के बारे में पता चलता है। राम को पीहू बड़ी प्यारी लगती है और वो स्किट कॉम्पिटिशन में पीहू की मदद करने का फैसला करता है, जबकि नंदिनी और वेदिका इस बात से अनजान रहते हैं।
दूसरी ओर, नंदिनी को ये डर सताता है कि राम की याददाश्त किसी भी वक्त वापस आ सकती है, इसलिए वो राम को सूद परिवार से दूर रखने के लिए हर पैंतरे आज़मा रही है। क्या नंदिनी को यह पता चलेगा कि राम पीहू की मदद कर रहा है या फिर प्रिया राम को उनके करीब लाने में सफल होगी?
इस दिलचस्प सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए शुभावी चोकसी और नंदिनी कपूर बताते हैं, जब से प्रिया राम की ज़िंदगी में आए हैं, नंदिनी हमेशा असुरक्षित महसूस करने लगी है। अब राम की मेडिकल हालत को देखते हुए नंदिनी को एक बार फिर राम की ज़िंदगी की कमान अपने हाथों में लेने और उनसे प्रिया और पीहू को दूर रखने का सुनहरा मौका मिल गया है।
उन्होंने कहा, कहीं ना कहीं नंदिनी को यह यकीन है कि प्रिया इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी, इसलिए वो भी हर पैंतरे आज़माते हुए इस मौके को गंवाना नहीं चाहती। उसने राम तक पहुंचने के प्रिया के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं, लेकिन उसे प्रिया की योजनाओं के बारे में ज़रा भी नहीं पता है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि जब नंदिनी को यह पता चलेगा कि राम पीहू के स्किट कॉम्पिटिशन में उसकी मदद कर रहा है, तब उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी। Edited By : Ankit Piplodiya