शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Box Office Report: भेड़िया के पहले वीकेंड के कलेक्शन
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (11:47 IST)

Box Office Report: भेड़िया के पहले वीकेंड के कलेक्शन

Bhediya first weekend box office collection
वरुण धवन और कृति सेनन अभिनीत 'भेड़िया' ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक व्यवसाय किया, लेकिन उम्मीद से कम रहा। खास दौर पर दृश्यम 2 के कारण फिल्म के कलेक्शन खासे प्रभावित हुए क्योंकि दृश्यम 2 दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। 
 
भेड़िया ने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। उम्मीद इससे कहीं ज्यादा थी। ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव होने के कारण कलेक्शन दूसरे दिन बढ़े और 9.57 करोड़ रुपये रहे। 
 
रविवार को उम्मीद थी कि फिल्म के कलेक्शन 15 करोड़ के ऊपर रहेंगे, लेकिन ये 11.50 करोड़ रुपये ही रहे। इस तरह से फिल्म ने पहल वीकेंड पर 28.55 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। 
 
भेड़िया का ट्रेलर पसंद किया गया था, लेकिन वैसी ओपनिंग फिल्म को मिली नहीं। इससे बॉलीवुड को थोड़ी निराशा हुई। दूसरी ओर दृश्यम 2 पर अभी भी दर्शकों का प्यार बरस रहा है। 
ये भी पढ़ें
'फेयर एंड लवली' एड से लोकप्रियता हासिल करने वालीं यामी गौतम को है यह लाइलाज बीमारी