मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Interest rates hiked on NSC and post office deposits
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (23:58 IST)

खुशखबरी! NSC, डाकघर जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ीं, जानिए कब से लागू होंगी नई दरें

खुशखबरी! NSC, डाकघर जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ीं, जानिए कब से लागू होंगी नई दरें - Interest rates hiked on NSC and post office deposits
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा, एनएससी (NSC) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की। हालांकि पीपीएफ में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ब्याज दरों की यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।
 
मुख्य रूप से डाकघर की ऐसी योजनाओं का ब्याज बढ़ाया गया है, जिन पर आयकर लाभ नहीं मिलता है। सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और बालिका बचत योजना 'सुकन्या समृद्धि' की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।
 
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक एनएसी, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इन योजनाओं से होने वाली आय कर योग्य है।
 
एनएससी पर अब 7 फीसदी ब्याज : राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर एक जनवरी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अभी यह 6.8 फीसदी है। इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मौजूदा 7.6 प्रतिशत के मुकाबले 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 1 से 5 साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी।
 
मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत की जगह अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। कुछ योजनाओं के लिए ब्याज दरों में लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं।
 
इस तरह मिलेगा ब्याज : नई दरों के अनुसार डाकघर में 1 साल की सावधि जमा पर 6.6 प्रतिशत, 2 साल के लिए 6.8 प्रतिशत, 3 के लिए 6.9 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अधिसूचना में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर जनवरी-मार्च के दौरान 0.4 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना पर 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
 
सरकार ने 120 महीनों की परिपक्वता वाली केवीपी की ब्याज दरों में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस समय 123 महीने की परिपक्वता वाली केवीपी पर 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है।
 
मासिक योजनाओं पर भी बढ़ा ब्याज : मासिक आय योजना की ब्याज दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस पर सात प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
 
बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। बचत जमाओं पर सालाना 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)