गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Only 4 permanent appointments in one Ministry of Central Government
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (17:05 IST)

केंद्र सरकार के एक मंत्रालय में 10 साल में की सिर्फ 1 परीक्षा और 4 स्थायी नियुक्तियां

केंद्र सरकार के एक मंत्रालय में 10 साल में की सिर्फ 1 परीक्षा और 4 स्थायी नियुक्तियां - Only 4 permanent appointments in one Ministry of Central Government
नई दिल्ली। पिछले एक दशक में केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में स्थायी नियुक्तियों के लिए महज एक परीक्षा आयोजित की गई और वह भी 4 कैंटीन परिचारकों के पद के लिए। हालांकि इस दौरान मंत्रालय ने 48 पद समाप्त किए हैं। यह जानकारी साध्वी निरंजन ज्योति ने दी।
 
केंद्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हाल ही में समाप्त हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ सदस्य रामनाथ ठाकुर ने 23 दिसंबर को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा पिछले एक दशक के दौरान स्थायी नियुक्तियों के लिए आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं का वर्षवार ब्योरा मांगा था।
 
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इसके जवाब में कहा कि वर्ष 2015 में 4 कैंटीन परिचारकों के नियमित आधार पर चयन हेतु खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में एक परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई परीक्षा नहीं है जिसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
 
साध्वी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान मंत्रालय द्वारा आयोजित कोई भी परीक्षा निरस्त नहीं की गई है। पिछले एक दशक के दौरान मंत्रालय द्वारा समाप्त किए गए पदों का ब्योरा मांगे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस दौरान कुल 48 पदों को समाप्त किया गया।
 
उनकी ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2012 में कनिष्ठ सचिवालय सहायक के 2 पद, वर्ष 2015 में कैंटीन परिचारक के 4 पद, वर्ष 2017 में वरिष्ठ सचिवालय सहायक के 34 और वर्ष 2021 में वरिष्ठ सचिवालय सहायक के ही 8 पद समाप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसी पद को समाप्त किए जाने की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Year ending 2022 : 10 विवादित स्थल रहे जो इस वर्ष चर्चा में