मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2.5 lakh youth got employment in 1576 fairs
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (15:31 IST)

केंद्र ने संसद को बताया, देशभर में लगे 1576 मेलों में 2.5 लाख युवाओं को मिला रोजगार

केंद्र ने संसद को बताया, देशभर में लगे 1576 मेलों में 2.5 लाख युवाओं को मिला रोजगार - 2.5 lakh youth got employment in 1576 fairs
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने देशभर में 1576 रोजगार मेले आयोजित किए हैं जिनसे 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने देशभर में 1576 रोजगार मेले आयोजित किए हैं जिनमें करीब 6 लाख लोगों ने अपना पंजीयन कराया और उनमें से 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उत्तरप्रदेश में ऐसे करीब 200 मेले आयोजित किए गए हैं जिनमें 1 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया और 52 हजार छात्रों को रोजगार मिले।
 
चंद्रशेखर ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक दोनों तरह के 5,000 कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम मांग आधारित होते हैं और उद्योगों की मांग को देखते हुए इन्हें तैयार किया जाता है। इस प्रक्रिया में उद्योग जगत को सहयोगी बनाया गया है। युवाओं और नियोक्ता के बीच सेतु के लिए 'असीम' नामक एक पोर्टल भी शुरू किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पेगासस को लेकर लोकसभा में हुआ संग्राम, अमित शाह ने तथ्य सदन में रखने को कहा