मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Japani PM enjoyed Indian snacks including Golgappas with PM modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2023 (07:55 IST)

पीएम मोदी ने जापानी पीएम को पार्क में खिलाए गोलगप्पे, ली चाय की चुस्की (देखिए फोटो)

पीएम मोदी ने जापानी पीएम को पार्क में खिलाए गोलगप्पे, ली चाय की चुस्की (देखिए फोटो) - Japani PM enjoyed Indian snacks including Golgappas with PM modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को बुद्ध जयंती पार्क के हरे-भरे वातावरण में चटपटे गोलगप्पे और तली हुई इडली का लुफ्त उठाया। दोनों नेताओं को पार्क में एक बेंच पर बैठकर बातचीत करते हुए कुल्हड़ से चाय की चुस्की लेते देखा गया।
मोदी और किशिदा ने अपनी बातचीत बंद कमरों के इतर भी जारी रखी और उन्होंने पार्क में चहलकदमी की। इस पार्क को गौतम बुद्ध की 2500वीं जयंती के मौके पर विकसित किया गया था।
मोदी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति भवन के पीछे सेंट्रल रिज रिज़र्व में स्थित पार्क की यात्रा की तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'भारत और जापान को जोड़ने वाले पहलुओं में से एक भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हैं। प्रधानमंत्री किशिदा के साथ मैं दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क गया। कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं।' बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने किशिदा को बाल बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया। थोड़ी चहलकदमी के बाद मोदी और किशिदा को आम पन्ना, गोलगप्पे और तली हुई इडली जैसे स्थानीय व्यंजनों का लुफ्त उठाते देखा गया।  उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी दुनियाभर में अपनी डिप्लोमेसी और मेजबानी के अनोखे अंदाज लिए मशहूर हैं। हाल ही उन्होंने भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में क्रिकेट डिप्लोमैसी की थी। आज बुद्ध पार्क में जापानी पीएम के साथ मोदी का यह अंदाज भी लोगों का दिल जीत ले गया।
चित्र सौजन्य : पीएम मोदी ट्‍विटर अकाउंट 
ये भी पढ़ें
केंद्र ने लगाई रोक, आज पेश नहीं होगा दिल्ली सरकार का बजट