गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress president mallikarjun kharge said my remote control is with someone else but what about nadda
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (00:30 IST)

'अगर मेरा रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है तो फिर...', PM मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार

'अगर मेरा रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है तो फिर...', PM मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार - congress president mallikarjun kharge said my remote control is with someone else but what about nadda
बेलगावी। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उनको लेकर की गई ‘रिमोट कंट्रोल’ वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सोमवार को सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) का ‘रिमोट कंट्रोल’ कहां है। मोदी नीत भाजपा सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘सच बोलने के लिए परेशान करने’ का आरोप लगाते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह ऐसी चीजों से डरते नहीं हैं और हर चीज के लिए तैयार हैं।
 
खरगे ने कहा कि मोदी बेलगावी आए और कहा - खरगे अध्यक्ष (कांग्रेस) बन गए हैं, लेकिन ‘रिमोट कंट्रोल’ किसी और के पास है। ठीक है, मेरा ‘रिमोट कंट्रोल’ किसी और के पास है, लेकिन नड्डा का ‘रिमोट कंट्रोल’ कहां है?’
 
यहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित एक युवा सम्मेलन ‘युवा क्रांति समावेश’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि नड्डा किसके रिमोट के नियंत्रण में बोलते हैं? हमारे (कांग्रेस) लिए आपके (भाजपा) बारे में बोलने के लिए आपकी (भाजपा) कई कमजोरियां हैं। आपमें साहस की कमी है...
 
प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि खरगे सिर्फ नाम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष हैं और जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखकर हर कोई देख और समझ सकता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथों में है।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महासचिव के सी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार, विधायक दल के नेता एवं विपक्ष के नेता सिद्धरमैया सहित कई नेता यहां सीपीईडी मैदान में आयोजित रैली में शामिल हुए।
 
कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर लोकसभा में सरकार से सवाल किया था। खरगे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह, मेरा (खरगे) भी (भाषण के हिस्से को) राज्यसभा में रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
 
उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र है ... क्या यह कहना गलत है कि इस देश में लोकतंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा? यह कहना कि इस देश में अभी भी जातिवाद है? आप (भाजपा सरकार) हमें सच नहीं बोलने देते, जबकि आप झूठ बोलते रहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि आपके (भाजपा सरकार के) ईडी, सीबीआई या सीवीसी हम पर हावी नहीं हो सकते, हम उनसे डरते नहीं हैं। राहुल गांधी न कभी डरे हैं और न कभी डरेंगे। वह सच बोलते हैं, और ऐसे व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है। उन्हें ऐसा करने दें, क्या वे उन्हें जेल में डाल देंगे? हम हर चीज के लिए तैयार हैं।
 
खरगे ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग से मुलाकात की।
 
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के बारे में जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी के भाषण देने के 46 दिन बाद दिल्ली पुलिस एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न पर... उनके बयान के बारे में सबूत मांगने के लिए उनके दरवाजे पर आई।
खरगे ने दावा किया कि कर्नाटक के ठेकेदारों के संघ के राज्य में उनसे 40 प्रतिशत कमीशन लिये जाने के सबूत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। खरगे ने दावा किया कि मोदी और शाह (अमित शाह) को यहां कार्रवाई करनी चाहिए और जांच करनी चाहिए क्योंकि सबूत पहले ही यहां दिए जा चुके हैं, फिर राहुल गांधी के पास आएं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद खरगे की बेलगावी का यह पहला दौरा था। उन्होंने कहा कि बेलागवी कांग्रेस के लिए एक 'पवित्र भूमि' है, क्योंकि महात्मा गांधी को 1924 में जिले में पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था और जवाहरलाल नेहरू को महासचिव बनाया गया था।
 
खरगे ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के लोगों का आशीर्वाद मांगते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकता के साथ चुनाव लड़ने को कहा।
 
उन्होंने कर्नाटक में भाजपा सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता सहित कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनावी 'गारंटी' की प्रशंसा की, जिसे आज पार्टी के सत्ता में आने की स्थिति में चौथी 'गारंटी' के रूप में घोषित किया गया।
 
पार्टी पहले ही तीन चुनावी 'गारंटी' घोषित कर चुकी है - सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता और बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने जापानी पीएम को पार्क में खिलाए गोलगप्पे, ली चाय की चुस्की (देखिए फोटो)