गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rupee at lower levels in Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (23:55 IST)

पाकिस्तान में रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर, बाजार में मची उथल-पुथल

पाकिस्तान में रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर, बाजार में मची उथल-पुथल - Rupee at lower levels in Pakistan
इस्लामाबाद। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बेलआउट पैकेज की शर्तों के कारण बढ़े दबाव में पाकिस्तान में रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर 138 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।


अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया मंगलवार को 124 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 138 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: 133 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, रुपए की गिरावट से बाजार में उथल-पुथल मच गई है और निवेशक तेजी से डॉलर खरीद में जुट गए हैं।

उनका मानना है कि डॉलर में आई तेजी की मुख्य वजह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा किया गया रुपए का अवमूल्यन है। दिसंबर 2017 के बाद रुपए का पांचवीं बार अवमूल्यन हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने आईएमएफ से बेलआउट पैकेज हासिल करने के लिए रुपए में अवमूल्यन किया है। आईएमएफ ने पाक सरकार से मांग की थी कि वह रुपए में कम से कम 15 फीसदी का अवमूल्यन करे।

उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक के पास विदेशी मुद्रा भंडार 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह में करीब 30 करोड़ डॉलर घटकर मात्र नौ अरब डॉलर रह गया था।। यह मात्र दो माह के आयात के बिल को पूरा करने के लायक है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खालिदा जिया का बायां हाथ हुआ लकवाग्रस्त, सरकार पर लगाया देखभाल न करने का आरोप