मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. robbers return valuables to delivery boy, video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (13:31 IST)

डिलिवरी बॉय को लूटा, गले लगाया और सामान लौटाकर भाग गए, वीडियो वायरल

डिलिवरी बॉय को लूटा, गले लगाया और सामान लौटाकर भाग गए, वीडियो वायरल - robbers return valuables to delivery boy, video viral
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहे एक वीडियो में एक डिलिवरी बॉय को लूट रहे लुटेरों का दिल पसीज गया। उन्होंने न सिर्फ डिलिवरी बॉय को गले लगाया बल्कि उसका सारा सामान भी वापस लौटा दिया।
 
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। इसमें दिखाई दे रहा है कि डिलीवरी बॉय को लूटने के लिए 2 नकाबपोश लोग उसे रोकते हैं।
 
चोर इस डिलीवरी बॉय का पैसा, मोबाइल फोन और बाकी कुछ सामान छिन लेते हैं। लेकिन, भागने के बजाय, वे डिलीवरी बॉय से बात करने लगते हैं। कुछ ही देर बाद डिलीवरी बॉय फूट-फूटकर रोने लगता है। यह देखकर, लुटेरों ने उसके सभी कीमती सामान वापस कर देते हैं, उसे गले लगाते हैं और फिर मौके से भाग जाते हैं।
 
ये भी पढ़ें
Live Update : विदेश मंत्रियों की बातचीत में भारत का चीन को कड़ा संदेश