मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pope Francis seen on TV talk show
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (14:32 IST)

पोप ने कहा- दुआ नहीं करते... कम से कम अपने अच्छे विचार मुझ तक पहुंचाएं...

पोप ने कहा- दुआ नहीं करते... कम से कम अपने अच्छे विचार मुझ तक पहुंचाएं... - Pope Francis seen on TV talk show
रोम। पोप फ्रांसिस एक मशहूर टीवी ‘टॉक शो’ में एक अतिथि के रूप में नजर आए। पोप के तौर पर अपने 9 साल के कार्यकाल में यह पहला मौका था, जब एक साक्षात्कार में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
 
‘आरएआई’ सरकारी चैनल पर रविवार रात प्रसारित होने वाले एक लोकप्रिय इतालवी ‘टॉक शो’ के मेजबान द्वारा साक्षात्कार के दौरान फ्रांसिस ने अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ आव्रजन जैसे मुद्दों के बारे में बात की। इस शो का स्टूडियो मिलान में है, जिसके मेजबान ने वैटिकन में मौजूद पोप का साक्षात्कार ऑनलाइन लिया।
 
मार्च 2013 में पोप का कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने कई इतालवी और विदेशी मीडिया घरानों को साक्षात्कार दिया है, लेकिन यह पहला मौका था जब उन्होंने ऐसे किसी टॉक शो पर कई सवालों के जवाब दिए, जिसे लाखों लोग नियमित रूप से देखते हैं।
 
टीवी साक्षात्कार में, फ्रांसिस ने एक बार फिर दोहराया कि प्रवासियों का स्वागत किया जाएगा और समाज को एकजुट किया जाएगा। फ्रांसिस ने कहा कि हर देश को बताना चाहिए कि वे कितने प्रवासियों को पनाह दे सकते हैं।
 
पोप ने उन लोगों के लिए राष्ट्रों के बीच अधिक एकजुटता का आग्रह किया, जो यूरोप में कहीं बेहतर जीवन की उम्मीद कर रहे हैं। पोप का यह साक्षात्कार फैबियो फ़ाजि़ओ ने लिया।
 
फ्रांसिस आमतौर पर अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों का अंत यह कहकर करते हैं कि ‘मेरे लिए दुआ करना मत भूलना। इस बार उन्होंने अंत में कहा कि जो लोग दुआ नहीं करते ‘कम से कम अपने अच्छे विचार मुझ तक पहुंचाएं, मुझे लोगों से निकट संबंध स्थापित करने की जरूरत है।’
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत व 6 घायल