• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Palestine-Israel dispute, Israeli army, bombing, air attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (10:31 IST)

फिलिस्तीन-इसराइल में तनाव, हमास ने दागे रॉकेट, जवाब में इसराइल ने की बमबारी

फिलिस्तीन-इसराइल में तनाव, हमास ने दागे रॉकेट, जवाब में इसराइल ने की बमबारी - Palestine-Israel dispute, Israeli army, bombing, air attack
गाजा/यरुशलम। एक दशक से जारी संघर्ष पर विराम लगाने को लेकर बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ने के बावजूद गाजा के आतंकवादियों ने बुधवार को इसराइल में रॉकेट दागे और इसके जवाब में इसराइली सैनिकों ने हवाई हमले किए।


इसराइल की सेना ने बुधवार को बताया कि आतंकवादियों द्वारा इसराइल के वाहनों पर गोलीबारी करने के कारण हिंसा शुरू हुई और इसराइली सैनिकों ने इसका माकूल जवाब दिया। बाद में फिलिस्तीन ने सीमा पार से लगभग 70 रॉकेट दागे और इसराइली सैनिकों ने आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया।\

संयुक्त राष्ट्र के पश्चिम एशिया के प्रतिनिधि निकोलाय म्लादेनोव ने कहा कि मैं गाजा और इसराइल के बीच हाल के दिनों में हुई हिंसा और विशेष तौर पर दक्षिण इसराइल में दागे गए कई रॉकेट की घटना से काफी चिंतित हूं।

उधर गाजा में फिलिस्तीन के इस्लामिक समूह हमास के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अमेरिका तथा मिस्र की मध्यस्थता में तनाव को कम करने को लेकर वार्ता 'उन्नत चरण' में है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 38000 के पार