इसराइली सेना ने की प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, एक की मौत, 100 घायल
गाजा सिटी। गाजा में दशकों पुरानी घेराबंदी समाप्त करने के लिए सीमा पर जुटे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर इसराइल की सेना ने गोलीबारी की, जिससे इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 176 अन्य घायल हो गए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार को इसराइल की तरफ से हुई गोलीबारी में 40 साल के एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि 176 अन्य घायल हो गए। मंत्रालय ने कहा है कि घायलों में से दस की हालत नाजुक है, जिसमें 16 साल का एक किशोर भी शामिल है जिसके सिर में गोली लगी है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि 800 अन्य लोगों को चोट आर्इ है। सेना ने बताया कि उपद्रवियों ने गाजा के एक ईंधन परिसर तथा अन्य में आग लगा दी जिससे 90 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है। इससे डीजल और निर्माण सामग्री के आयात में भी बाधा पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि इसराइली गोलीबारी में 30 मार्च से अब तक 41 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और 1800 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। (भाषा)