• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Violence in Aurangabad
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मई 2018 (12:45 IST)

औरंगाबाद में पानी पर हिंसा, कई गाड़ियों को फूंका, 2 की मौत

औरंगाबाद में पानी पर हिंसा, कई गाड़ियों को फूंका, 2 की मौत - Violence in Aurangabad
फाइल फोटो
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार रात पानी को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। यहां अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
 
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पानी को लेकर हुए एक झगड़े ने दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया। देखते ही देखते गांधीनगर, राजाबाजार और शाहगंज इलाकों में भी तनाव फैल गया। 
 
प्रभावित इलाकों में दोनों समुदायों के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और दुकानों में आगजनी की। बताया जा रहा है कि हिंसक भीड़ ने 40-50 गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसा में 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 15 पुलिसकर्मी हैं।
 
हिंसा पर काबू पाने के लिए औरंगाबाद के पुराने हिस्से में धारा 144 लगा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिसबल  की तैनाती की गई है। महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने भी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।