रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra ex ATS chief Himanshu Roy sucide
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 11 मई 2018 (16:00 IST)

किसी जमाने में कांपते थे अपराधी, गोली मारकर दी हिमांशु राय ने जान

Himanshu Roy
मुंबई। महाराष्‍ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख हिमांशु राय ने शुक्रवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनका नाम राज्य के तेजतरार पुलिस अधिकारियों में लिया जाता था। 
 
एडीजी रैंक के अधिकारी रहे राय ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली। इसके बाद उन्‍हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह बीमार होने की वजह से वह अपने ऑफिस भी नहीं जा पा रहे थे।
 
कौन थे हिमांशु राय : 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हिमांशु राय ने मुंबई के नामी कॉलेज सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की थी।
 
हिमांशु राय तब सुर्खियों में आए थे जब 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्होंने बिग बॉस फेम बिंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था।
 
दाऊद की संपत्ति को जब्त करने और 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस को सुलझाने में उनकी प्रमुख भूमिका थी। उन्होंने पत्रकार जेडी हत्याकांड, लैला खान मर्डर केस, जैसे मामलों को सुलझाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

आतंकवाद रोधी दस्ते का प्रमुख रहने के दौरान उन्होंने बांद्रा कुर्ला इलाके में एक अमेरिकी स्कूल को विस्फोट कर उड़ाने की कथित साजिश रचने को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीस अंसारी को गिरफ्तार किया था।