शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jayant Chaudhary warns Yogi Aaditynath
Written By
Last Updated :शामली , शुक्रवार, 11 मई 2018 (13:52 IST)

योगी आदित्यनाथ को सरेआम धमकी, तोड़ देंगे अंगुली

योगी आदित्यनाथ को सरेआम धमकी, तोड़ देंगे अंगुली - Jayant Chaudhary warns Yogi Aaditynath
शामली। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देते हुए कहा कि वे लगातार अंगुली दिखाकर बात करते हैं, हमसे अगर उन्होंने पंगा लिया तो हम उनकी अंगुली तोड़ देंगे। वे प्रत्याशी तबस्सुम हसन के नामांकन के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है कि यह पश्चिम उत्तर प्रदेश है। यहां अंगुलियां दिखाओगे तो जनता तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का मुंह बंद करो, उनका अहंकार तोड़ो।
 
जयंत चौधरी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने के लिए कैराना में गठबंधन प्रत्याशी को जिताना होगा ताकि देश में फैली अराजकता खत्म हो सके।
 
उन्होंने कहा ‍कि योगी-मोदी सरकार विकास की नहीं, बल्कि लड़ाई कराकर मुद्दों से भटकाने का काम ही करती है।