शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air strike, Israeli fighter plane, attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मई 2018 (08:53 IST)

सीरिया पर इसराइली विमानों का हमला, ईरान ने भी दागे रॉकेट

सीरिया पर इसराइली विमानों का हमला, ईरान ने भी दागे रॉकेट - Air strike, Israeli fighter plane, attack
बेरूत। इसराइल के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार तड़के सीरिया की सीमा में रॉकेट दागे। यह दूसरा मौका है जब इसराइल ने सीरिया में रॉकेट से हमला किया है और सीरिया की हवाई रक्षा विभाग ने उसका माकूल जवाब दिया।


सीरिया की सरकारी संवाद एजेंसी साना ने बताया कि इसराइल के लड़ाकू विमान फिलिस्तीन की सीमा से कुनेईत्रा प्रांत के बाथ शहर को लक्षित करके रॉकेट दाग रहे थे। यह मध्यरात्रि के थोड़े देर बाद की घटना है। सीरिया की सरकारी अल-इखबारिया टीवी की फुटेज में हवा रक्षा विभाग द्वारा इसराइल के रॉकेटों को मुकाबला करते हुए दिखाया जा रहा है।

इरानी सेना ने गोलान हाइट्स में दागे रॉकेट : सीरिया में सरकार का साथ दे रही ईरान की सेना ने गोलान हाइट्स में लगभग 20 रॉकेट दागे हैं। इसराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसराइल ने कुछ रॉकेटों को बीच में ही नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और इससे इसराइल को मामूली नुकसान पहुंचा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वॉलमार्ट ने की सबसे बड़ी डील, ई कॉमर्स बाजार में फिर प्राइस वॉर