रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Kabul, Kabul, Blast
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (16:40 IST)

भीषण धमाकों से दहला काबुल

भीषण धमाकों से दहला काबुल - Blast in Kabul, Kabul, Blast
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को कई भीषण धमाके और उसके बाद गोलीबारी हुई। वहां मौजूद संवाददाताओं ने शहर के मध्य में कई धमाकों की आवाज सुनी, जिसकी पुष्टि पुलिस के प्रवक्ता हश्मतुल्ला एस्तानाकजई ने भी की।


एस्तानाकजई ने बताया कि पश्चिम काबुल में पुलिस के लिए प्रयुक्त होने वाले एक हिस्से के समक्ष एक विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि काबुल के शेर-ए-नॉ क्षेत्र से कुछ विस्फोट होने की सूचना मिली है। हमें छोटे हथियारों के इस्तेमाल की खबरें भी मिली हैं। बाद में अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

विस्फोट की तुरंत किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले काबुल में दोहरे बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मरई और पत्रकार शामिल थे। (भाषा)