पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 23 की मौत
कराची। पाकिस्तान की एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 23 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बलोचिस्तान प्रांत के क्वेटा में शनिवार को मारवार की खदान में गैस धमाके की वजह से 16 मजदूरों की मौत हो गई। उसके पास ही एक अन्य खदान में भूस्खलन के कारण 7 और लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में 15 लोगों के घायल होने की खबर है।
अधिकारियों ने कहा कि खदान में मीथेन गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ है। एक अधिकारी जावेद शाहवानी ने कहा कि शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसमें समय लगेगा, क्योंकि सारे शव काफी गहराई में दबे हैं। अधिकारी ने पाकिस्तानी अखबार डॉन से कहा कि मारे गए सारे खनिक खाइबर पख्तुनवा शांगला जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे। (वार्ता)