मोबाइल फोन में विस्फोट, 30 लोग झुलसे
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के स्टामाफोर्ड हिल्स क्षेत्र में बुधवार रात बाओमर यहूदी उत्सव के दौरान उत्सवाग्नि (बानफॉयर) के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट हो जाने से कम से कम 30 लोग झुलस गए।
शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि अलाव की गर्मी से मोबाइल फोन फटने के कारण यह हादसा हुआ है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' ने गुरुवार को यह जानकारी दी। (वार्ता)