डेटा लिक मामले से बर्बाद हुई कैम्ब्रिज एनालिटिका, बंद किया कामकाज
लंदन। फेसबुक डाटा कांड में घिरी रही ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की।
कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में स्वयं को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, यह तय किया गया है कि अब व्यवसाय में बने रहने की कोई संभावना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि क्रैंबिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने करीब 9 करोड़ यूजर्स के डाटा को चुराया है। जिसके बाद कंपनी ने इस डाटा का गलत इस्तेमाल किया। कंपनी ने न सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के डेटा में सेंधमारी की बल्कि एशियाई देशों के यूजर्स का डाटा भी चुराया है।
कंपनी पर यह भी आरोप लगा था कि उसने 2014 में भारत के आम चुनावों को भी प्रभावित किया था।