सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cambridge Analitika, Facebook data, Facebook
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (22:49 IST)

कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डाटा उल्लंघन हो सकते हैं : सैंडबर्ग

Cambridge Analitika
न्यूयॉर्क। अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं से घिरे फेसबुक का मानना है कि उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के उल्लंघन के और मामले सामने आने की आशंका है। कंपनी की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी ऑडिट कर रही है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि डेटा उल्लंघन के और मामले सामने आ सकते हैं।


उन्होंने एनबीसी से साक्षात्कार में कहा कि मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रही हूं कि और मामले सामने नहीं आने जा रहे हैं, क्योंकि हम यहां हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि सोशल मीडिया कंपनी ने सदैव निजता की देखभाल की है लेकिन मैं मानती हूं कि संतुलन बिगड़ गया।

पिछले महीने एक व्यक्ति ने खुलासा किया था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक उपयोगकर्ताओं की जानकारी के बगैर 5 करोड़ से अधिक प्रोफाइलों की निजी सूचना पाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किया था। यह व्यक्ति पहले कैम्ब्रिज एनालिटिका में काम कर चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिहा होकर सलमान पहुंचे घर, प्रशंसकों ने मनाई खुशी