गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, Bombing in southern Syria, Air attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (16:42 IST)

बागियों के कब्जे वाले दक्षिण सीरिया में भारी बमबारी

Syria
दारा। सीरिया की सरकार और इसके सहयोगी रूस ने बागियों के कब्जे वाले दक्षिणी प्रांत दारा में गुरुवार को भारी हवाई हमले किए। बमबारी के बाद सरकार ने जोर्डन की सीमा से लगते एक सुरक्षा चौकी पर करीब तीन वर्ष के बाद नियंत्रण कर लिया।


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि बुधवार को बागियों के आत्मसमर्पण को लेकर चल रही वार्ता टूटने के बाद सीरिया और रूस के विमानों ने अहले सुबह सैकड़ों मिसाइल और बम बरसाए।

ब्रिटेन के निगरानी समूह ने कहा कि बमबारी के बाद सरकार ने जोर्डन की सीमा से लगते एक सुरक्षा चौकी पर करीब तीन वर्ष के बाद नियंत्रण कर लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केन्द्र का निर्देश, बच्चा चोरी की अफवाह पर हो रही हत्याएं रोकें राज्‍य