मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air attack, Israeli missile, Damascus airport, Syria
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जून 2018 (09:48 IST)

इसराइली मिसाइलों ने दमिश्क हवाईअड्डे के समीप किया हमला

इसराइली मिसाइलों ने दमिश्क हवाईअड्डे के समीप किया हमला - Air attack, Israeli missile, Damascus airport, Syria
दमिश्क। इसराइल की दो मिसाइलों ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप हमला किया। यह जानकारी सीरिया की सरकारी मीडिया ने आज दी। इसराइली मिसाइलों ने हवाईअड्डे के समीप हिज्बुल्लाह के शस्त्रागारों को निशाना बनाया।


सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने आज तड़के एक खबर में कहा, दो इसराइली मिसाइल दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक गिरे। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, इसराइली मिसाइलों ने हवाईअड्डे के समीप हिज्बुल्लाह के शस्त्रागारों को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि हवाई हमला स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे किया गया। हमले से कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। आब्जर्वेटरी ने बताया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली मिसाइलों का पता लगाने में नाकाम रही। गौरतलब है कि इसराइल ने सीरिया में ईरान की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के खिलाफ चेताया है। इसराइल इसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरे के तौर पर देखता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में एनएच 34 पर हादसा, पांच की मौत