मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, air attack, death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (00:19 IST)

सीरिया में हवाई हमले, 20 लोगों की मौत

सीरिया में हवाई हमले, 20 लोगों की मौत - Syria, air attack, death
बेरूत। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता जिले में सोमवार को हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। एक मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी दी। संगठन ने बताया कि हवाई हमले जामालका, अरबाइन, हाजा और बाइता सोआ में किए गए।


सरकारी संवाद समिति सना ने बताया कि दमिश्क के पुराने शहर में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस क्षेत्र में सीरियाई सेना और रूसी फौजों ने हाल ही में हवाई हमलों में जोरदार बढ़ोतरी की है और इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता व्यक्त की गई, क्‍योंकि यहां खाने-पीने की चीजें और दवाओं की किल्लत हो गई है।

राष्ट्रपति बशर अल असद और गठबंधन सेनाओं को सात वर्ष पुराने गृहयुद्ध में सफलता मिलती दिख रही है और इन्होंने विद्रोहियों को सभी बड़े शहरों से पीछे खदेड़ दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद की पाकिस्तान सरकार को चुनौती, गिरफ्तार करो...