रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria jehadi base
Written By
Last Updated :बेरूत , सोमवार, 8 जनवरी 2018 (11:07 IST)

सीरिया में जेहादियों के अड्डे पर विस्फोट, 23 की मौत

सीरिया में जेहादियों के अड्डे पर विस्फोट, 23 की मौत - Syria  jehadi base
बेरूत। उत्तर पश्चिमी सीरिया के इदलिब शहर में एशियाई जेहादियों के अड्डे पर रविवार को विस्फोट होने से 7 नागरिकों समेत 23 लोगों की मौत हो गई। सीरिया में चरमपंथी समूह की ओर से लड़ने वालों में मध्य एशिया और चीन के शिनजांग प्रांत के जातीय अल्पसंख्यक समेत हजारों एशियाई शामिल हैं।
 
लंदन स्थित संस्था सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इदलिब में अजनद अल-कोकाज गुट के अड्डे पर बड़ा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में समूह के लड़ाके हताहत हुए हैं।
 
उन्होंने विस्फोट के कारण नहीं बताए लेकिन सोशल मीडिया पर आई खबरों में कार बम को विस्फोट की वजह बताया गया है। अब्देल रहमान ने बताया कि कई लोग जख्मी हुए हैं जिसमें लड़ाकों की संख्या अधिक है। विस्फोट ने अड्डे को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। (भाषा)