• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air strike in Israel
Written By
Last Updated :बेरूत , मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (10:41 IST)

इसराइल का हवाई हमला, सीरिया ने इस तरह दिया जवाब

इसराइल का हवाई हमला, सीरिया ने इस तरह दिया जवाब - Air strike in Israel
बेरूत। इसराइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती इलाकों में बमबारी की है। सीरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक सीरियाई वायु सेना रक्षा प्रणाली ने तीन इजराइली मिसाइलों को बीच में ही रोक दिया। 
 
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रमी अब्दुल रहमानी ने बताया कि इस्राइल के विमानों ने दमिश्क के निकट जमराया क्षेत्र में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और गोदामों सहित अन्य जगहों को निशाना बनाया। इन गोदामों में प्रशासन और इसके सहयोगियों ने हथियार और गोला-बारूद रखे थे। सटीक लक्ष्य की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।
 
सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि दमिश्क प्रांत में एक इसराइली मिसाइल हमले ने हमारे वायु हमले को अवरूद्ध कर दिया और हमारे तीन ठिकानों को निशाना बनाया है। हम दमिश्क स्थित ठिकानों में से एक पर इसराइली मिसाइल हमले से जूझ रहे हैं और उनके तीन हमलों को विफल कर दिया है।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दमिश्क के पश्चिम में स्थित जमराया की ओर से तीन शक्तिशाली विस्फोट की आवाज सुनाई दी। एक अन्य ने बताया कि कल हुए इस विस्फोट के बाद धुंएं का मोटी परत उठती दिखाई दी।
 
जमराया में रासायनिक हथियारों से संबंधित सैन्य अनुसंधान केंद्र स्थित है जिस पर इसराइल ने 2013 में भी हमला किया था। इजरायल ने लेबनानी शक्तिशाली संगठन हिजबुल्ला को सीरिया के भीतर निशाना बनाया था। सीरियाई सेना को पहले ही ईरान समर्थित विद्रोही समूह का सामना करना पड़ रहा है। 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
यमन में गृहयुद्ध, हमले में पूर्व राष्ट्रपति सालेह की मौत