सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel, Egypt, Saudis pushed US to bomb Iran
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (09:43 IST)

ईरान पर बमबारी के लिए इसराइल, ‍मिस्र ने डाला था अमेरिका पर दबाव

ईरान पर बमबारी के लिए इसराइल, ‍मिस्र ने डाला था अमेरिका पर दबाव - Israel, Egypt, Saudis pushed US to bomb Iran
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी का कहना है कि वर्ष 2015 का परमाणु समझौता होने से पहले इसराइल और मिस्र दोनों ने अमेरिका पर दबाव डाला था कि वह ईरान पर बमबारी करे।
 
केरी वाशिंगटन में एक मंच पर ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते का बचाव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजाओं और विदेश मंत्रियों ने अमेरिका से कहा था कि ईरान पर बमबारी करें।
 
केरी ने कहा कि जब वह सीनेट की फॉरेन रिलेशंस कमेटी के अध्यक्ष थे जब उन्होंने सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला, मिस्त्र के राष्‍ट्रपति होस्नी मुबारक और इसराइल के नेतान्याहू से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अमेरिका पर सैन्य कार्रवाई के लिए दबाव डाला था। 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, जद में पूरा अमेरिका