मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea tested missile, It can target USA
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2017 (09:53 IST)

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, जद में पूरा अमेरिका

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, जद में पूरा अमेरिका - North Korea tested missile, It can target USA
सोल। परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने एक नए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी जद में पूरा अमेरिकी महाद्वीप आ गया है।
 
सरकारी टेलीविजन द्वारा दी गई एक जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने ह्वासोंग-15 मिसाइल का परीक्षण करने की घोषणा की है।
 
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल के ताजा परीक्षण को दुनिया के लिए खतरा बताया है।
 
मैटिस ने मिसाइल परीक्षण के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बुधवार तड़के किए गए इस परीक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यह ऊंचाई तक गया, सच कहूं तो पहले दागे गए सभी मिसाइलों से ज्यादा ऊंचाई तक गया। उत्तर कोरिया जो बैलिस्टिक मिसाइलें तैयार कर रहा है उससे पूरी दुनिया को खतरा है।
 
व्हाइट हाउस की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि जब मिसाइल हवा में था, तभी ट्रंप को इस परीक्षण के बारे में बताया गया। इस मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने भी ट्रंप से बात की और उत्तर के इस अभियान की कड़े शब्दों में निंदा। दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर कोरिया का ताजा मिसाइल परीक्षण न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राहुल ने मोदी से पूछा, क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे...