शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea missile test
Written By
Last Updated :सोल , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (09:50 IST)

बड़ी खबर, उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण, दुनिया में हड़कंप

North Korea
सोल। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योंहाप ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से खबर दी है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को ह्वासोंग -14 लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण से दुनियाभर में हड़कंप मच गया।

उत्तर कोरिया का कहना है कि वह आज अपराह्न साढ़े तीन बजे एक महत्वपूर्ण घोषणा करेगा। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने दो महीने से भी ज्यादा वक्त बाद बुधवार को एक मिसाइल परीक्षण किया है।
 
दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सरकारों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने बुधवार को परमाणु हथियारों की वहन क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया है। पूरा अमेरिकी महादेश इसकी मारक क्षमता के तहत आ जाएगा।
 
मून ने ट्रंप से की बात : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने कहा कि जापान के नजदीक से किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से लगता है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रौद्योगिकी में काफी प्रगति की है। 
 
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि जेई-इन ने दूरभास पर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस मसले पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने उ. कोरिया की नवीनतम उत्तेजक कार्रवाई का जवाब देने के उपायों पर चर्चा करने की बात कही। 
 
अमेरिका-जापान ने जताई सहमति:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया को बढ़ाने सहमति व्यक्त की तथा चीन से इस मसले पर अधिक कदम उठाने की अपील की।