अनोखे नाम से मिली नौकरी
क्वालाल्मपुर। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है एक नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। इतना ही नहीं, इससे उसका जीवन भी बदल सकता है। यह मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है।
यहां एक लड़के को पुलिस में इसलिए नौकरी मिल गई क्योंकि उसका नाम एकदम अलग था। शायद आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा इस शख्स के नाम में क्या था कि उसे पुलिस में नौकरी करने का अवसर मिला।
हम जिस लड़के की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम पोलीसी (Polisi) है। इंडोनेशिया में पुलिस को पोलीसी भी कहा जाता है। कुवैत टाइम्स की खबर के अनुसार एक बार पोलीसी नाम के इस लड़के को स्थानीय पुलिस ने बिना लाइसेंस के कार ड्राइव करते हुए पकड़ लिया था।
इसके बाद जब पुलिस अधिकारियों ने पोलीसी का चालान काटने के लिए उसका नाम पूछा तो नाम सुनकर वे चौंक गए। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। इसके बाद एक अन्य पुलिस अधिकारी ने उससे बात करते हुए उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम पोलीसी बताया।
पोलीसी ने पुलिस को बताया कि घर में कमाने वाला अकेला सदस्य है। यह सुनकर अधिकारी ने उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन में नौकरी दे दी। पोलीसी अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में पुलिस की मदद करता है। उसका कहना है कि उसने इससे पहले कभी पुलिस के साथ ऐसे माहौल में काम नहीं किया है।
वह काम को लेकर काफी नर्वस है लेकिन जल्द ही इस नए काम में घुलमिल जाएगा। पोलीसी के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल हो रही है। हर कोई उसके नाम के बारे में पढ़कर हैरान हो रहा है।
वहीं पोलीसी अपने नाम के लिए घर वालों का धन्यवाद कर रहा है, जिस कारण उसे पुलिस में नौकरी मिल गई और उसकी जिंदगी बन गई।