रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia plans to reduce troops in Syria
Written By
Last Updated :सोची , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (10:03 IST)

बड़ी खबर, सीरिया में सेना घटाएगा रूस

Russia
सोची। रूस की सेना का कहना है कि सारिया में वह अपनी लक्ष्य प्राप्ती के काफी निकट है और इसलिए इस वर्ष वहां अपनी मौजूदगी को घटाने की योजना बना रही है।
 
जनरल स्टाफ चीफ वेलेरी गेरासिमोव ने कहा कि यकीनन कमांडर इन चीफ इस संबंध में कोई निर्णय लेंगे और समूह की संख्या को घटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि काफी बड़ी तादाद में सैनिकों को हटाया जाएगा। जब हम अपना काम पूरा कर लेंगे, सैन्य अभियान पूरा हो जाएगा। यहां करने को बहुत कम ही बचेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा दफ्तर पर पाटीदारों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज