• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Shiv Sena will burn the copy of the proposal related to imposition of Hindi
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 28 जून 2025 (11:32 IST)

शिवसेना (यूबीटी) के तेवर हुए सख्त, हिन्दी थोपने से जुड़े प्रस्ताव की प्रति जलाएगी पार्टी

Uddhav Thackeray
Protest against Hindi in Maharashtra: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 29 जून को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य के स्कूलों के लिए जारी हिन्दी भाषा से जुड़े सरकारी प्रस्ताव (GR)  की प्रति जलाने का आह्वान किया है। पार्टी विभाग प्रमुख संतोष शिंदे ने कहा कि दक्षिण मुंबई में जीआर की प्रतियां जलाए जाने के समय ठाकरे मौजूद रहेंगे।ALSO READ: अमित शाह बोले, हिन्दी सभी भारतीय भाषाओं की सखी, किसी विदेशी भाषा का विरोध नहीं हो
 
महाराष्ट्र सरकार ने 17 जून को एक जीआर जारी किया था जिसमें अंग्रेजी और मराठी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए हिन्दी को सामान्य रूप से तीसरी भाषा बनाया गया हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। शिवसेना (उबाठा) त्रिभाषा सूत्र और छात्रों पर हिन्दी थोपने को विरोध कर रही है।(भाषा)ALSO READ: हिन्दी को लेकर उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र सरकार पर भाषायी आपातकाल का आरोप
 
Edited by: Ravindra Gupta